Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM नरेन्द्र मोदी के भरोसेमंद IAS अधिकारी VRS लेकर भाजपा में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Former IAS officer Anand Sharma

अवनीश कुमार

, गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (13:34 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने गुरुवार को  लखनऊ में भाजपा का दामन थाम लिया। इससे पहले शर्मा ने सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। 
 
शर्मा ने प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकरसिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान शर्मा ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि वह मऊ जिले के पिछड़े गांव से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे स्वीकार करेंगे।

बताते चलें कि लंबे समय तक उच्च पदों पर रहने के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति लेते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। गौरतलब है कि 1998 कैडर के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के अलावा पीएमओ में भी काम करने का उनका लंबा अनुभव है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में पेट्रोल 84.70 रुपए प्रति लीटर के नए उच्चस्तर पर, मुंबई में डीजल कीमतें चरम पर