Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर में डेंगू पर सरकार सख्त, हो जाइए सावधान! नहीं तो हो सकती है 6 माह की जेल या फिर 1 हजार का जुर्माना

हमें फॉलो करें कानपुर में डेंगू पर सरकार सख्त, हो जाइए सावधान! नहीं तो हो सकती है 6 माह की जेल या फिर 1 हजार का जुर्माना

अवनीश कुमार

, गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (16:20 IST)
कानपुर देहात। अगर आप कानपुर देहात में रहते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि जिले में तेजी के साथ बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए जिलाधिकारी कानपुर देहात बेहद सख्त हो गए हैं। उन्होंने डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए बेहद कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं, साथ ही जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डेंगू और मलेरिया को रोकने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अपने-अपने क्षेत्र में कड़ाई से पालन कराया जाए और निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी की चेतावनी: कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डेंगू और मलेरिया के जनपद में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन नागरिकों को विशेष रूप से चेतावनी जारी की है, जो डेंगू और मलेरिया के संबंध में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं तथा जिनकी लापरवाहियों के कारण डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं। जनपद के नागरिकों को डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा हो रहा है। जिलाधिकारी ने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हर नागरिक सचेत बने, जिम्मेदार बने जिससे कि इस संक्रामक बीमारी से स्वयं बच सकें और अन्य व्यक्तियों की भी सुरक्षा हो सके।
 
क्या है आईपीसी 188: आईपीसी की धारा 188 यह कहती है कि यदि कोई नागरिक सरकार के ऐसे आदेश का उल्लंघन करता है जिससे मानव जीवन स्वास्थ्य या सुरक्षा आदि को खतरा होता है तो ऐसे नागरिक को 6 माह की जेल या 1,000 रुपए जुर्माना या दोनों की ही सजा दी जा सकती है।

 
जारी हुई 50 को नोटिस: जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण करके 50 लोगों को नोटिस भी जारी किया है। ये नोटिस प्रशासन द्वारा कानपुर देहात के राजपुर, सिकन्दरा, रनियां, अकबरपुर, डेरापुर, शिवाजी नगर, तिंगाई, अकबरपुर, अमरौधा इत्यादि जगहों पर आम लोगों को जारी किए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: किसानों पर मेहरबान सरकार, पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस