गाजियाबाद। गाजियाबाद में देवी दुर्गा की मूर्ति चुराने और भगवान हनुमान की 2 मूर्तियों को तोड़ने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई थी और आरोपी दीपांशु और हसन को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मंगलवार को देवी दुर्गा की एक मूर्ति चुराई थी और भगवान हनुमान की दो मूर्तियों को तोड़ दिया था और दो मूर्तियों में से एक को मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी इलाके में स्थित शिव मंदिर के बाहर फेंककर उस पर तेजाब डाल दिया था।
सूचना मिलने पर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी सेवाश द्विवेदी से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
त्योहारी माहौल को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मंदिर और क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपियों को बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। (भाषा)