अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, राहुल के खिलाफ सुनवाई आगे बढ़ी
अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार
Hearing of Rahul Gandhi's indecent comment case postponed : उत्तरप्रदेश में सुल्तानपुर की सांसद-विधायक अदालत ने शनिवार को अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अगली सुनवाई 18 जनवरी के लिए निर्धारित कर दी। सुलतानपुर की सांसद-विधायक अदालत ने शाह पर 5 वर्ष पूर्व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आज 6 जनवरी को तलब होने का समन जारी किया था।
अगली सुनवाई 18 जनवरी को : आज (शनिवार) इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार करने के कारण अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि अदालत में जूनियर अधिवक्ताओं की विधिक कार्यशाला होने के कारण अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रहे थे जिसके कारण अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मिश्र ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta