Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोएडा में सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा, बच्चों को दिया खाने-पीने का सामान

हमें फॉलो करें नोएडा में सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा, बच्चों को दिया खाने-पीने का सामान
, बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (15:38 IST)
नोएडा (उत्तरप्रदेश)। गौतम बुद्ध नगर पुलिस का मानवीय चेहरा बुधवार को सामने आया, जब उसने मेट्रो स्टेशन के पास भूख और बीमारी की हालत में रह रहे 4 बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें खाने-पीने का सामान दिया तथा उनका उपचार करवाया। बताया जाता है कि बच्चों को छोड़कर उनकी मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई जिसके बाद ये बच्चे मेट्रो स्टेशन के पास बदहाल जीवन गुजार रहे थे।
 
सूरजपुर थाने के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुझे आज सूचना मिली कि डेल्टा मेट्रो स्टेशन के पास 4 बच्चे रह रहे हैं और इनमें से कुछ बीमार हैं। सूरजपुर पुलिस के एक दल ने वहां पहुंचकर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच के बाद पता चला कि 3 बच्चों की हालत सामान्य है और 1 बच्चे को बुखार है।
 
एसएचओ सिंह ने बताया कि छोटा बच्चा करीब 6 माह का है। तेज बुखार से पीड़ित इस बच्चे का 'द होप' अस्पताल में इलाज जारी है और बाकी बच्चे ठीक हैं। फिलहाल सभी बच्चों को पुलिस निगरानी में रखा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

29 मुख्‍यमंत्री करोड़पति, जगनमोहन रेड्डी सबसे अमीर