Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : महिला ने दी मेरठ हत्याकांड की तरह पति को जान से मारने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें In Uttar Pradesh a woman threatened to kill her husband like Meerut murder case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गोंडा (उप्र) , रविवार, 30 मार्च 2025 (23:21 IST)
Gonda Uttar Pradesh News : गोंडा जिले में एक महिला ने मेरठ में हुई जघन्य हत्या की तरह अपने कनिष्ठ अभियंता (जेई) पति के टुकड़े करके ड्रम में भरने की धमकी दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मेरठ में मार्च की शुरुआत में सामने आई एक सनसनीखेज घटना में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके एक ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से सील कर दिया था।
 
उन्होंने बताया कि मूलरूप से झांसी के रहने वाले और वर्तमान में गोंडा में जल निगम में कार्यरत जेई धर्मेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी पत्नी माया मौर्या और उसके प्रेमी नीरज मौर्या पर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
धर्मेंद्र के मुताबिक 2016 में उसने बस्ती जिले की रहने वाली माया से प्रेम विवाह किया था और 2022 में उसने माया के नाम से जमीन खरीदकर मकान निर्माण का ठेका पत्नी के रिश्तेदार नीरज मौर्या को दे दिया। इस दौरान माया और नीरज के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। कोविड-19 महामारी के दौरान नीरज की पत्नी की मौत के बाद दोनों के रिश्ते और गहरे हो गए।
 
धर्मेंद्र का दावा है कि सात जुलाई 2024 को उसने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और कहा कि विरोध करने पर उससे मारपीट की गई तथा माया घर छोड़कर चली गई। बाद में 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई। इसके बाद वह 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई। इस पर धर्मेंद्र ने एक सितंबर 2024 को तहरीर दी।
पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र का कहना है कि इसी साल 29 मार्च को माया ने धर्मेंद्र की मां को जान से मारने की धमकी दी और विरोध करने पर उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर दोनों (मां-बेटे) से मारपीट की। पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर के हवाले से बताया, इस दौरान माया ने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी।
 
मेरठ में मार्च की शुरुआत में सामने आई एक सनसनीखेज घटना में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके एक ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से सील कर दिया था। इस मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
 
इस बीच, धर्मेंद्र की पत्नी माया ने दावा किया कि उसका पति उस पर झूठे आरोप लगा रहा है। दरअसल धर्मेंद्र उसे परेशान कर रहा है और उसे चार बार गर्भपात के लिए मजबूर कर चुका है। माया ने थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि जुलाई 2024 में धर्मेंद्र ने उससे मारपीट की थी, जिसके बाद उसने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद धर्मेंद्र ने तलाक का वाद दायर कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने रविवार को बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ मामले अदालत में हैं। पुलिस ने हालिया घटना की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ाई, दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने जताई यह चिंता