Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहराइच में तीसरे दिन भी इंटरनेट बंद, नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें bahraich police

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (15:25 IST)
Bahraich news in hindi : बहराइच के हिंसा प्रभावित महाराजगंज कस्बे और उसके आसपास हालात बुधवार को सामान्य होते दिख रहे हैं, हालांकि लगातार तीसरे दिन भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं और नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करने वाले बहराइच में हालात को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।
 
रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे। जिले में, खासकर महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे के 20 किलोमीटर के दायरे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की।
 
मंगलवार शाम तक 50 से अधिक संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया और हिंसा तथा आगजनी के मामले में पांच अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गईं। रविवार और सोमवार को हिंसा के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। जिले के अन्य हिस्सों में स्थिति सामान्य बताई गई, बाजार खुले रहे और लोग अपने कामकाज में लगे हैं।
 
एसएसबी की 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने कहा कि मुख्यालय की ओर से मिले निर्देश के तहत रविवार की घटना के तुरंत बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। हमने नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल से भी बात की है और उनसे रुपईडीहा (बहराइच) के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा पर लोगों की किसी भी अनावश्यक आवाजाही की जांच करने और वहां तलाशी बढ़ाने को कहा है।’’
 
एसएसबी अधिकारी ने कहा कि यहां सीमा पर आवाजाही आमतौर पर दशहरा के समय बढ़ जाती है, जो नेपाल में भी एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इंटरनेट सेवाओं के बंद होने से स्थानीय कारोबार भी प्रभावित हुआ है।
 
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बहराइच चैप्टर के अध्यक्ष गौरी शंकर भानीरामका ने कहा कि इंटरनेट सेवाओं के निलंबन से जिले में व्यापार प्रभावित हुआ है। इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के कारण करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है।
 
पुलिस ने बताया कि हिंसा के संबंध में अब तक पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और ज्यादातर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हैं। मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद, उसके बेटे रिंकू उर्फ सरफराज उर्फ सलमान और फहीम की तलाश जारी है।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आकासा एयर के विमान में भी बम की धमकी, दिल्ली लौटा