Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रांतीय मेला जल महोत्सव के दौरान रंग में भंग, रशियन बालाओं के ठुमके, भीड़ बेकाबू, चली लाठियां

हमें फॉलो करें प्रांतीय मेला जल महोत्सव के दौरान रंग में भंग, रशियन बालाओं के ठुमके, भीड़ बेकाबू, चली लाठियां
webdunia

हिमा अग्रवाल

, शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (15:18 IST)
Jhansi news : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में जलविहार महोत्सव के दौरान एक रशियन बाला के नृत्य को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस के भरसक प्रयास के बाद भी भीड़ डांस कार्यक्रम देखने के लिए आतुर थी, जिसके चलते पुलिस और रशियन डांसर के बाउंसर ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और कई दर्शक चोटिल हो गये।
जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके चलते उसे उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
 
झांसी के मऊरानीपुर में प्रान्तीय मेला जलविहार महोत्सव दौरान स्वीट नाइट का आयोजन बीती रात किया किया गया। इस डांस कार्यक्रम में रशियन बालाओं को थिरकने के लिए बुलाया गया था।
 
रशियन डांसर ने जैसे ही अपनी अदाओं का जलवा बिखेरना शुरू किया, वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई, भीड़ को काबू करने के लिए वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए हल्का बल प्रयोग किया, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया, कई लोग जख्मी हो गए।
 
webdunia
प्रत्येक वर्ष झांसी जिले के मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर मऊरानीपुर में प्रांतीय जलविहार महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमें स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस बार इस मेले में स्वीट नाइट की अनुमति नही दी गई थी, उसके बावजूद भी डांस नाइट का आयोजन हुआ।
 
कार्यक्रम में नृत्य के रशियन महिला व अन्य महिला की टीम को बुलाया गया। फिल्मी गानों और आइटम सॉन्ग पर डांस चल रहा था, भीड़ ने नाचना शुरू कर दिया, माहौल की नाजुकता को समझते हुए पुलिस और बांउसर ने दर्शकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन सफलता न मिलता देखकर लाठी-बेल्ट फटकारते हुए स्थिति संभाली।
 
प्रश्न उठता है मनोरंजन के नाम पर आइटम सॉन्ग और रशियन बालाओं के ठुमके कितने जायज है। बिना अनुमति के कैसे जल महोत्सव के अन्दर स्वीट नाइट का आयोजन हो गया। यदि कोई बड़ा बवाल हो जाता तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आबकारी केस में संजय सिंह के बाद मुश्‍किल में आम आदमी पार्टी, AAP पर क्‍यों कस रहा शिकंजा?