Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pahalgam attack : UP के सीमेंट कारोबारी की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pahalgam terror attack

अवनीश कुमार

कानपुर , मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (22:53 IST)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे हाल ही में फरवरी में शादी के बंधन में बंधे थे और पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। यह यात्रा उनके वैवाहिक जीवन की पहली छुट्टी थी, जो खौफनाक हमले में तब्दील हो गई।
घटना के दौरान शुभम की पत्नी भी मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने परिवार को फोन पर बताया कि आतंकियों ने पहले शुभम से उनका नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। गोली लगने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है।
 
webdunia
शुभम के गांव कानपुर के हाथीपुर में जैसे ही यह खबर पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग उनके घर पर इकट्ठा हो गए और परिजनों को सांत्वना देने लगे। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि उन्हें यह दुखद खबर शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने दी।
 शुभम द्विवेदी अपने विनम्र स्वभाव और मेहनत से क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनके असमय निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन की ओर से शव को कानपुर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। घटना ने एक बार फिर कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pahalgam attack: श्रीनगर पहुंचते ही एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह, हाई अलर्ट मीटिंग के साथ अधिकारियों को दिए ये निर्देश