Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर देहात महोत्सव व इन्वेस्टर्स समिट का हुआ शुभारंभ, 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त

हमें फॉलो करें कानपुर देहात महोत्सव व इन्वेस्टर्स समिट का हुआ शुभारंभ, 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त

अवनीश कुमार

, सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (22:09 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात में 6 दिवसीय कानपुर देहात महोत्सव व इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो गई है। जनपद की भोगनीपुर विधानसभा से विधायक प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कार्य्रकम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इन्वेस्टर्स समिट के पहले ही दिन 17 हजार करोड़ के 164 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
 
इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सभी उद्यमियों को कानपुर देहात इन्वेस्टर समिट की शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया और सभी का आभार प्रकट किया। जहां कानपुर महोत्सव में संस्कृत कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है तो वहीं इन्वेस्टर्स समिट के पहले ही दिन 17 हजार करोड़ के 164 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
 
उत्तरप्रदेश बन गया है उत्तम प्रदेश : कानपुर देहात महोत्सव व इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के मौके पर मंच से संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है। आज यहां हर इंसान निवेश करना चाह रहा है। जनपद ने 2,000 करोड़ का लक्ष्य रखा था, जो बढ़कर 17 हजार करोड़ रुपए हो गया है। 6 दिन चलने वाले इस कार्य्रकम के दौरान यह बढ़कर 25 हजार करोड़ से ऊपर होने की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि कानपुर देहात में उद्योग की संपूर्ण दशाएं मौजूद हैं। यहां पर भूमि सस्ते दरों एवं सुगमता से उपलब्ध है। यहां पर फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक, वेयर हाउसिंग, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।
 
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित : सचान ने इस दौरान मौके पर मौजूद उद्यमियों को बताया कि ओडीओपी कार्यक्रम के तहत कानपुर देहात प्लास्टिक क्लस्टर के रूप में विकसित हो रहा है। क्लस्टर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के री-साइकल्ड उत्पादों का उत्पादन करता है।
 
उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नवीन औद्योगिक नीतियों को बताते हुए सभी उद्यमियों को जनपद कानपुर देहात में निवेश करने हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम के प्रयासों, रोड शो इत्यादि के संबंध में विस्तृत चर्चा की, साथ ही सभी निवेशकों को लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 10 से 12 फरवरी 2023 हेतु आमंत्रित किया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंबई उच्च न्यायालय का अहम फैसला, तलाक के बाद भी महिला गुजारा भत्ता पाने की हकदार