Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP: लश्कर ए तैयबा ने दी रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP: लश्कर ए तैयबा ने दी रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त
, सोमवार, 1 नवंबर 2021 (11:25 IST)
प्रमुख बिंदु
  • लश्कर ए तैयबा ने दी रेलवे स्टेशनों उड़ाने की धमकी
  • रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाई गई
  • ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू
लखनऊ। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक धमकी ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को चुनौती देते हुए लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद रेलवे स्टेशनों की चौकसी बढ़ा दी गई। लश्कर के एरिया कमांडर की ओर से पत्र भेजकर ये धमकी दी गई है।
 
इस धमकी के बाद रेल महकमा अलर्ट पर है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने निगरानी बढ़ा दी है। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के साथ ही अधिकारी भी पूरी तरह से सक्रियता बरत रहे हैं। सिर्फ स्टेशन पर ही नहीं आउटर पर भी जवानों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
 
धमकी मिलने के बाद अब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ ही यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। खासकर जो ट्रेनें रात में संचालित होती हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। दीपावली के मौके पर यात्रियों की भीड़ भी ट्रेनों में काफी है। ऐसे में और भी सक्रियता बरती जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 17,800 के पार