sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Image of Bulldozer Yogi
webdunia

हिमा अग्रवाल

हरदोई , सोमवार, 21 जुलाई 2025 (12:06 IST)
Child Kavad Yatri: उत्तरप्रदेश में श्रावण मास (Shravan Mas) में चलने वाली कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) अपने चरम पर है। उत्तराखंड से लेकर यूपी तक सड़कों पर एक ही रंग चढ़ा हुआ है भगवा। भगवान भोलेनाथ (Bholenath) के भोले रंग-बिरंगे रूप और कावड़ देकर अपनी ही धुन में चल रहे हैं। तरह-तरह की अनोखी कावड़ देखने के लिए सड़कों पर सैलाब है। ऐसे में इस बार हरदोई में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
 
नन्हा कावड़िया लोगों के आकर्षण का केंद्र बना : आमतौर पर शिवभक्तों की टोली डमरू, अवधूत बनकर या मुखौटे लगाकर जयकारों के साथ निकलती है। लेकिन इस बार एक नन्हा कावड़िया लोगों की भीड़ में सबसे अलग और खास इसलिए बन गया, क्योंकि वह मुख्यमंत्री योगी के रूप को कॉपी किए हुए बुलडोजर पर खड़ा हुआ है।ALSO READ: सीएम योगी आदित्यनाथ का कावड़ यात्रा में विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश
 
करीब 7 साल का यह बच्चा भगवा वस्त्रों में सजा हुआ सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है उसकी बुलडोजर झांकीनुमा कावड़ यात्रा से। जहां इस कावड़ में एक तरफ बुलडोजर की झलक थी तो दूसरी ओर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि और उनके साथ ब्लैक कैट कमांडो का मॉडल भी लगा हुआ दिखाई दे रहा है।
 
देखने वालों की भीड़ जुट गई : यह अनूठी कावड़ सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। कावड़ में लगाए गए ये मॉडल इतने सुंदर और जीवंत थे कि देखने वालों की भीड़ जुट गई। हर कोई इस अनोखे प्रदर्शन को मोबाइल में कैद करता नजर आया। बच्चा 'जय भोलेनाथ' के जयकारे लगाते हुए पूरे उत्साह से अपने गंतव्य की ओर बढ़ता गया और लोग उसके पीछे-पीछे चलते रहे। अनोखे अंदाज और मुख्यमंत्री योगी के प्रति लगाव को देख लोग कहने लगे कि यह केवल भक्ति नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश की नई छवि का प्रतिबिम्ब है- बुलडोजर नीति, योगी की सख्त छवि और सुरक्षा का प्रतीक ब्लैककैट कमांडो।ALSO READ: कावड़ यात्रा के इन नियमों के बिना नहीं मिलता पुण्य, पढ़िए पूरी जानकारी
 
बुलडोजर कावड़ देखने वाले लोगों का कहना है कि यह कावड़ यात्रा न केवल भक्ति का उत्सव बन गई बल्कि प्रदेश की बदलती तस्वीर को भी उभार रही है। हरदोई की सड़कों पर निकले इस नन्हे शिवभक्त ने कावड़ यात्रा को यादगार बना दिया है, वहीं मुख्यमंत्री योगी के प्रति अपनी आस्था को भी उजागर किया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद