Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थप्पड़ गर्ल के बाद अब वायरल हुआ लखनऊ का घूंसा बॉय, देखें वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें थप्पड़ गर्ल के बाद अब वायरल हुआ लखनऊ का घूंसा बॉय, देखें वीडियो
, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (21:53 IST)
लखनऊ। लखनऊ में थप्पड़ गर्ल का वीडियो खूब वायरल हुआ था। उसने कैब ड्राइवर को सरेराह थप्पड़ों से पीटा था। अब यहां एक घूंसा बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक सरेराह युवती की पिटाई कर रहा है। चारबाग में पुलिस चौकी से कुछ ही दूर युवक युवती को पीटता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे।

 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती से मारपीट के आरोपी युवक उज्जवल के मुताबिक मेट्रो स्टेशन के पास से जाते समय युवती अभद्र इशारे कर रही थी। विरोध पर उसने अपशब्द कहे। इस पर युवक ने आपा खोते हुए पिटाई कर दी। युवक की गिरफ्तारी पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि न तो थप्पड़ गर्ल को गिरफ्तार किया गया औऱ न ही रायबरेली की चप्पल गर्ल को पकड़ा गया था, लेकिन लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है ओडिशा के काले बाघों का रहस्य, वैज्ञानिकों ने किया सुलझाने का दावा