Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

700 किलोमीटर दूर साइकिल से चला कन्हैया, बोला- मैनपुरी में डिंपल यादव का जिताना है

हमें फॉलो करें 700 किलोमीटर दूर साइकिल से चला कन्हैया, बोला- मैनपुरी में डिंपल यादव का जिताना है

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (08:46 IST)
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर जहां चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव एक मंच पर साथ नजर आ रहे हैं। तो वही समाजवादी समर्थक भी जी तोड़ मेहनत करते हुए मैनपुरी सीट डिंपल यादव को भारी जीत दिलाने को लेकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। दूर-दूर से पार्टी के कार्यकर्ता मैनपुरी में प्रचार प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक समाजवादी कार्यकर्ता कानपुर देहात की सड़कों पर देखने को मिला जो 700 किलोमीटर की दूरी तय करके मैनपुरी डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
 
समर्थक का साफ तौर पर कहना था कि नेताजी के ना रहने के बाद पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पार्टी के अखिलेश यादव के साथ है और हर हाल में मैनपुरी सीट जिता कर डिंपल यादव को लोकसभा भेजने का प्रण कार्यकर्ताओं ने लिया है। इसके चलते वह मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए साइकिल से मैनपुरी जा रहे हैं।
 
कुशीनगर का रहने वाला है समर्थक : कानपुर देहात की सड़कों पर साइकिल पर नजर आ रहा समर्थक मूल रूप से कुशीनगर के विधानसभा हाटा के रहने वाले कन्हैया निषाद है। वह समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही वह एक कार्य करता है। जो मैनपुरी में होने वाले चुनाव में शामिल होने के लिए कुशीनगर से साइकिल से 14 तारीख को निकले थे।
 
कन्हैया ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहे उपचुनाव के चलते उनकी बहू डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। जिनके समर्थन में वह 700 किलोमीटर की लंबी यात्रा साइकिल से ही तय करते हुए मैनपुरी प्रचार प्रसार के लिए जा रहे हैं।
 
webdunia
कब तक चलेगी कन्हैया की साइकिल : कन्हैया निषाद ने बताया कि मैनपुरी चुनाव में भारी जीत जलाने के बाद भी वह साइकिल चलाते रहेंगे। क्योंकि उन्होंने अन्य संकल्प लिया है कि जब तक समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बन जाती और अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन जाते तब तक वह साइकिल से ही प्रचार प्रसार करते रहेंगे।
 
कन्हैया ने कहा कि सिर्फ अखिलेश यादव ही एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने विकास कार्य किया है और कोई किसी भी जाति धर्म का हो वह हर जाति धर्म का ख्याल रखते हैं। अखिलेश यादव जैसा नेता ना कोई दूसरा है और ना ही कोई बन सकता है।
 
समाजवादी रंग में रंगी है साइकिल : कुशीनगर के रहने वाले कन्हैया निषाद का समाजवादी पार्टी के प्रति प्रेम साफ तौर पर दिखाई भी पड़ता है। जिसके चलते पूरी साइकिल को उन्होंने समाजवादी रंग में रंग डाला है जहां साइकिल का रंग से लेकर झंडा समाजवादी है तो वही अपने बदन पर "आई लव डिंपल भाभी मैनपुरी जीत लो" का स्लोगन लिखा रखा है।
 
इसी के साथ-साथ साइकिल पर एक बोर्ड लगा रखा है। जिस पर 'धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव अमर रहे अमर रहे' का नारा भी लिखा है और साथ में 'जय समाजवाद' 'जय अखिलेश' भी लिख रखा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार के शहरों की हवा आखिर इतनी जहरीली कैसे हो गई