लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। राज्य के प्रमुख विपक्षी दलों में से एक बसपा की मुखिया मायावती ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है।
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मिश्रा ने कहा कि वे स्वयं भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि बसपा राज्य की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि मायावती क्यों चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी योजना चुनाव मैनेजमेंट से लेकर चुनावी सभाओं पर ज्यादा ध्यान देने की होगी। इस बार बसपा ने किसी भी दल के साथ चुनावी गठजोड़ नहीं किया है। पिछले चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था।
सपा पर कटाक्ष : समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए मिश्रा ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी के 400 उम्मीदवार ही नहीं हैं तो वह 400 सीटों पर जीत कैसे हासिल करेगी? उन्होंने कहा कि इस बार न तो सपा सत्ता में आएगी और न ही भाजपा। इस बार यूपी में बसपा की सरकार बनने जा रही है।