Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू से 55 की मौत, मायावती को सताई चिंता

हमें फॉलो करें यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू से 55 की मौत, मायावती को सताई चिंता
, गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (10:25 IST)
फिरोजाबाद। बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद तथा कुछ अन्य जिलों मे डेंगू तथा अन्य प्रकार के बुखार के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया है।
 
मायावती ने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच डेंगू व अन्य रहस्यमयी बुखार का प्रकोप बड़ी तेजी से लगभग पूरे राज्य को अब अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था के अभाव में कई मरीजों की जान जा रही है। यह अति-चिन्तनीय है। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।'
 
गौरतलब है कि फिरोजाबाद जिले में पिछले दिनों पहले डेंगू तथा वायरल बुखार से अब तक कम से कम 55 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मथुरा, आगरा तथा कुछ अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में तीसरी लहर की आहट, पिछले 24 घंटों में 43,263 नए मामले सामने आए