Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुलडोजर की आवाज में दब गईं चीखें, कलेक्टर नेहा जैन 'संगीत के शोर' में सुन नहीं पाईं

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुलडोजर की आवाज में दब गईं चीखें, कलेक्टर नेहा जैन 'संगीत के शोर' में सुन नहीं पाईं
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (16:45 IST)
कानपुर देहात के गांव मंडौली की मां-बेटियों की चीखों ने पूरी इंसानियत को हिलाकर रख दिया। दरअसल, मैथा तहसील का अमला सरकारी जमीन पर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था। इस टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। बुलडोजर से कार्रवाई जारी थी, इसी दौरान छप्पर में आग लग गई और मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। 
 
इस घटना के बाद ट्‍विटर पर 'ब्राह्मण परिवार' ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें मरने से पहले महिलाएं बचाने की गुहार लगा रही हैं। लेकिन, वहां मौजूद सरकारी अमले का कोई भी व्यक्ति उन्हें बचा नहीं पाया। बड़ा सवाल यह है कि क्या किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की? क्या आग इतनी तेज थी कि कोई उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आ पाया? दरअसल, बुलडोजर की आवाज में 2 महिलाओं की चीखें कब मौत में तब्दील हो गईं किसी को पता भी नहीं चला। या फिर कहें कि किसी ने चीखें सुनने की कोशिश ही नहीं की। 
 
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर भी गिरा दिया। इसी दौरान छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (18) की आग में जलकर मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि महिला एवं लड़की ने खुद ही आग लगाई थी, लेकिन इतना अमला होने के बाद उन्हें कोई रोक क्यों नहीं पाया? यह भी कहा जा रहा है कि मां-बेटियां कलेक्टर से मिलने भी गई थीं, लेकिन उन्हें वहां से डांट कर भगा दिया गया। 
इस बीच, कलेक्टर नेहा जैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वे डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को लोगों ने काफी ट्रोल किया है। 
 
डांस का वीडियो शेयर करते हुए सौरभ शुक्ला लिखते हैं- कैलाश खेर के गाने पर डीएम नेहा जैन का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है... बताया जा रहा है कि कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत होने से पहले परिवार डीएम साहिबा से मिला था, अपनी पीड़ा बयां की थी लेकिन डीएम साहिबा ने डांटकर भगा दिया...फिलहाल डीएम साहब का डांस देखिए और मस्त रहिए!
 
प्रीति देवी लिखती हैं- देख रहे हैं ये कानपुर की डीएम नेहा जेन हैं। ये डांस कर रही हैं उधर परिवार जल रहा है। श्याम ब्रिज यादव लिखते हैं- ये प्रतिभावान कलेक्टर हैं कानपुर देहात की नेहा जैन…जितनी लचक इस वीडियो में दिख रही है काश उतनी लचक मां- बेटी से मिलने के दौरान दिखाई होती तो, दोनों जिंदा होतीं। प्रमिला ने मरने से पहले बोला है कि डीएम मैडम ने डांट कर भगा दिया और कप्तान ने भी। नाचिए और जोर लगा के...  जयलोकतंत्र
आदित्य तिवारी लिखते हैं- कानपुर देहात के पुलिस कप्तान का गाना गाने का वीडियो आया सामने... बीजीटीएस मूर्ति पुलिस अधीक्षक बदन पर सितारे लपेटे हुए ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो... गा रहे हैं ... डीएम नेहा जैन सर्कस के रिंग पर डांस कर रही हैं... फिलहाल लेखपाल, जेसीबी चालक को गिरफ्तार किया गया...

विनोद मिश्रा लिखते हैं- कैलाश खेर के गाने पर डीएम कानपुर नेहा जैन का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है... दूसरा वीडियो भी कानपुर का ही है। मां-बेटी की जलकर मौत मामले में आरोप है कि परिवार डीएम साहिबा से मिला था, अपनी पीड़ा बयां की थी लेकिन डीएम साहिबा ने डांट कर भगा दिया...
 
इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। इस बीच, खबर है कि लेखापाल और जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि कानपुर देहात कलेक्टर नेहा जैन समेत अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। क्योंकि इस घटना की जानकारी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंच गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में Reliance Jio True 5G का और हुआ विस्तार, रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में सेवा लॉन्च