mukhtar ansari dies of heart attack : यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।
मुख्तार अंसारी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। गुरुवार शाम को 6.15 के आसपास अंसारी अपनी बैरक में बेहोश पाया गया था। आनन-फानन में जेल के 3 डॉक्टरों ने उसका निरीक्षण किया और गंभीर हालत के चलते दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में रेफर किया गया था।
परिवार ने लगाया धीमा जहर देने का आरोप : लोकसभा चुनाव से पहले माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से राजनीति में भूचाल आने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। विपक्ष मुख्तार की जेल में हुई मौत को चुनावी मुद्दा बनाने का पूरा प्रयास करेगा।
अधिकारियों की बैठक : शासन के अधिकारियों ने मुख्तार की मौत के बाद एक बैठक बुलाई थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए हैं। कल जुमे की नमाज के चलते सभी संवेदनशील जिलों के डीएम एसएसपी को सतर्क रहने के आदेश भी दिए गए हैं।
मुख्तार अंसारी के पैतृक गांव से उनका परिवार बांदा के लिए निकल गया है, जो रात्रि में 2.30 बजे के आसपास मेडिकल कालेज पहुंच जाएगा। परिवार की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद परिवार शव को लेकर गाजीपुर रवाना होगा।
मऊ में सन्नाटा : DGP मुख्यालय ने मऊ, गाजीपुर और बांदा में अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मऊ में मुख्तार की मौत के बाद सन्नाटा पसर गया है, मुख्तार समर्थकों ने घरों में अंधेरा कर लिया है।
65 मुकदमे दर्ज : मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी। उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे। पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। मुख्तार अंसारी की हालत काफी समय से नाजुक बनी हुई थी और इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।
मुख्तार का छावनी में तब्दील : शव के काफिले में 26 गाड़ियां होगी, साथ ही जिस मार्ग से शव को लेकर गाजीपुर जाया जाएगा उसका भी रूट मैप पुलिस-प्रशासन ने तैयार कर लिया है। मुख्तार के घर के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है, मऊ, गाजीपुर और बांदा की सीमाओं में फोर्स की तैनाती की गई है।
न्यायिक जांच की मांग : आजाद अधिकार सेना मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत के क्रम में उन्हें धीमे जहर दिए जाने सहित अन्य आरोपों की हाईकोर्ट की सीटिंग जज से न्यायिक जांच की मांग करता है।