लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल 11 जुलाई को उद्घाटन के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मॉल के अंदर लोग नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पर बवाल मच गया।
वायरल वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठकर नमाज पढ़ रहे हैं। हिंदू संगठनों ने नमाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियां कैसे की जा सकती हैं? हिंदू संगठनों ने मॉल पर कार्रवाई की मांग की है जिसे मस्जिद की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास हो रहा है।
22 लाख वर्ग फुट में फैले इस मॉल को 11 जुलाई से आम जनता के लिए खोल गया है। हालांकि मॉल की ओर से कहा गया है कि मॉल के अंदर हम इस बात की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं। हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।