Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नगर निकाय चुनाव में वायरल हुआ नोट बांटने का वीडियो, मुश्‍किल में बसपा प्रत्याशी

हमें फॉलो करें नगर निकाय चुनाव में वायरल हुआ नोट बांटने का वीडियो, मुश्‍किल में बसपा प्रत्याशी

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 2 मई 2023 (15:30 IST)
Meerut news in hindi : मेरठ नगर निकाय चुनाव का शोर सड़कों पर सुनाई देने लगा है। महापौर और सभासद प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है। इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हशमत मलिक नोट के बदले वोट खरीदने का जतन करते नजर आ रहे हैं, उनका समर्थकों के साथ नोटों बंटवारा करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरठ पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
बसपा मेयर प्रत्याशी हशमत का यह वीडियो थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे दिए गए हैं, यह सब हशमत की मौजूदगी में हुआ है।
 
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित 16 सेकेंड के वीडियो में हशमत के समधी हाथ में एक पॉलेथिन लिए हैं और उसमें से 500 के नोटों की गड्डी निकालते है, जो पांच लाख के आसपास है और उसे बांट देते हैं। वीडियो में समधी और समर्थकों के साथ हशमत मलिक खड़े हुए हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर बसपा मेयर प्रत्याशी हशमत मलिक और उनके सहयोगियों पर आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
हशमत ने मीडिया को इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कोई पैसे नही बांटे है। वीडियो में रिश्तेदार पैसे दे रहे हैं, इसकी कोई जानकारी नही है। हालांकि हशमत इस पैसे को चंदा बताते हुए खुद को गरीब बता रहे हैं। प्रश्न उठता है अगर यह चंदा है तो कैश में पांच लाख की रकम किसने दी है।
 
डिप्टी एसपी अमित राय ने बताया कि पुलिस की जांच में हशमत की मौजूदगी में रकम देने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर तीन लोगों को नामजद करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, वही वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
 
इस वायरल वीडियो पर सपा मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने कहा कि जिन पर पैसा है वो पैसे के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं, सपा जनता के सहारे चुनाव लड़कर  जीत हासिल करेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरद पवार ने 1999 में छोड़ी थी कांग्रेस, अब दिया NCP अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा, ऐसा रहा मराठा नेता का सफर