Pakistani connection in Sambhal violence : 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी। इसमें उपद्रवियों ने पुलिस-प्रशासन को टारगेट करते हुए पथराव और गोलीबारी की। इस उपद्रव में 4 युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने दावा किया था कि उनके द्वारा रबड़ की गोलियां दागी गई थी। अब इस फायरिंग के आरोप-प्रत्यारोप में एक नया मोड़ आ गया है, पुलिस को पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने खोखे मिले हैं। इसके चलते पाकिस्तान कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है।
जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा घटना के संबंध में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए एक एसआईटी टीम जांच कर रही है। इस जांच टीम ने पुलिस से सहयोग मांगते मेटल डिटेक्टर फारेंसिक टीम और नगरपालिका की टीम को साथ लिया। मंगलवार में मस्जिद परिक्षेत्र की नालियों और झाड़ियों की सफाई के दौरान मिट्टी में सने कारतूस के खोखे और पिस्टल की गोलियां मिली हैं।
पुलिस को 6 खोखे मिले हैं, जिसमें तीन 9 एमएमके है, 1 फायर खोखे पर 68.62 पीओएफ लिखा हुआ, जो पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी निर्मित है, दूसरे पर यूएसए का निशान है। जिसे अमेरिका का माना जा रहा है। तीसरे पर एफएन स्टार लिखा है, जिसके बारे में पुलिस जांच कर जा रही है। इसके अलावा तीन पिस्टल के कारतूसों के खोके भी मिले हैं, जो कंट्री मेड है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने इसे गंभीर माना है और अपनी जांच को और गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। संभल हिंसा के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।
एसपी का कहना है कि गोली लगने से 4 लोगों की मौत हुई थी, गोली लगे एक युवक का मुरादाबाद में उपचार कराते हुए जेल भेज दिया गया है। इस घायल युवक के शरीर से 315 बोर की बुलेट बरामद हुई है जो जांच का हिस्सा है। फिलहाल संभल हिंसा में अब पाकिस्तान कनेक्शन की एंट्री हो गई है।