लखनऊ। राष्ट्रपति की प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को चारबाग स्टेशन पर आएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 और 29 जून को लखनऊ में रहेंगे।
राष्ट्रपति के जारी क्षण-प्रतिक्षण कार्यक्रम के मुताबिक वे सोमवार को कानपुर से सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर विशेष ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे और डेढ़ घंटे का सफर तय कर वह 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
रेलवे स्टेशन से वह 12 बजे चलकर 10 मिनट बाद सीधे राजभवन आएंगे। उनका दोपहर का भोजन राजभवन में निर्धारित किया गया है।
राजभवन में ही शाम छह बजे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य लोगों के साथ 'हाई-टी' का आयोजन किया गया है। सोमवार की रात को कोविंद राजभवन में विश्राम करेंगे।
मंगलवार को राष्ट्रपति सुबह साढ़े 11 बजे लोकभवन से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर मेमोरियल एवं सांस्कृतिक सेंटर की आधारशिला रखेंगे। शाम साढ़े छह बजे वे लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।