लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आएं। आज कोई गलत नहीं कर सकता है। जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे।
लेकिन उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर युवा ही सवाल खड़े कर रहे हैं कई युवाओं ने तो सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए योगी सरकार पर ही हमला बोला है और वही विपक्ष भी योगी सरकार पर सवाल खड़े चलते हुए निशाना साधा रहा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने टि्वटर हैंडल से योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी माँगो के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। जायज माँगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है। जिस 'प्रॉपर्टी' पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…देश की जनता की है। याद रखें कि वह प्रॉपर्टी भी एक दिन जनता जब्त कर सकती है।
प्रियंका गांधी वाड्रा के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है और पूरे प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता योगी के इस बयान की निंदा कर रहे हैं और इस बयान को राजनीतिक हथियार बनाते हुए सत्ता में काबिज योगी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बताते चलें कि जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे विपक्षी पार्टियां सत्ता में बैठी योगी सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है जिसके चलते हैं इस समय उत्तर प्रदेश के अंदर साफ तौर पर 2022 विधानसभा चुनाव की आठ सीटें नजर आ रही है।