Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खौफनाक! यूपी में प्रॉपर्टी डीलर की जीप चढ़ाकर हत्या, हमलावर हिरासत में

हमें फॉलो करें खौफनाक! यूपी में प्रॉपर्टी डीलर की जीप चढ़ाकर हत्या, हमलावर हिरासत में
, मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (12:35 IST)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में मंगलवार सुबह सैर पर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रईस अख्तर ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव में सुबह सैर पर निकले बीडीसी सदस्य तथा प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप पर कथित रूप से जीप चढ़ा दी गई।
अख्तर ने बताया कि प्रताप के सिर और पैरों में चोट आई हैं। मौके पर कुछ खाली कारतूस भी मिले हैं। हालांकि शरीर पर गोली मारे जाने का कोई निशान नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि भागने की कोशिश में हमलावर मनोज की गाड़ी पलट गई जिससे वह घायल हो गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अख्तर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 7 टीमें गठित की गई हैं।
 
इस घटना से नाराज परिजन ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर विजय पर गाड़ी चढ़ाने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

bypoll election Live Updates : यूपी में 18.49% मतदान, भिंड जिले के गोहद में 3 प्रत्याशी नजरबंद