लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह आज से 2 दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ में रहेंगे। दोनों पदाधिकारी बड़ी बैठक लेंगे। योगी मंत्रिमंडल के विस्तार और यूपी बीजेपी संगठन में फेरबदल की चर्चाओं के बीच बड़ी बैठक होने जा रही है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष 31 मई और 1 जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी काल में शुरू की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के पिछले कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा करके आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे।
दोनों नेताओं का दौरा केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के समय है। ऐसे में इस दौरान पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर भी मंथन होगा।
पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वे पंचायत चुनावों में अपनाई गई प्रक्रिया के साथ उन कारणों की समीक्षा भी करेंगे कि कहां कमी रह गई और क्या कदम उठाए जाने चाहिएं।
विधानसभा चुनावों के संबंध में पदाधिकारियों की राय भी लेंगे। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी मंथन होगा।