Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी नगरीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण, 11 मई को वोटिंग, 77 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

हमें फॉलो करें यूपी नगरीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण, 11 मई को वोटिंग, 77 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
, रविवार, 7 मई 2023 (09:47 IST)
UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh news) में हो रहे नगरीय स्थानीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 77 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। दूसरे चरण के मतदान 11 मई को होगा। चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।
 
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इसके अलावा, अलीगढ़ से 5, मेरठ से 3, गाजियाबाद से एक पार्षद निर्विरोध चुना गया है। इसी तरह नगर पंचायतों में 36 निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में से 16 गौतमबुद्ध नगर से, 3 एटा से, 2-2 आजमगढ़, बांदा, कासगंज, फर्रुखाबाद, अलीगढ़ और हाथरस से तथा एक-एक सदस्य बुलंदशहर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत और हमीरपुर से शामिल हैं।
 
कुमार ने बताया कि विभिन्न जिलों में नगर पालिका परिषदों के 31 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि एटा में 7, बदायूं में 5, बुलंदशहर में 4, इटावा में 3, कानपुर नगर, कासगंज, बागपत से 2-2 तथा कन्नौज, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर और हापुड़ से एक-एक नगर परिषद सदस्य हैं, जिन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को राज्य के 38 जिलों में सात नगर निगमों, 590 नगरपालिका वार्ड, 95 नगर परिषद अध्यक्षों और 2551 पार्षदों एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के 268 पदों तथा 3495 सदस्यों के लिए होगा।
 
प्रथम चरण में चार मई को 10 नगर निगमों सहित 37 जिलों में नगर परिषदों व नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए मतदान हो चुका है। दोनों चरणों के वोटों की गिनती 13 मई को होगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cyclone Mocha की आहट, चलेगी 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा