लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को यहां राजभवन में भाजपा के वरिष्ठ नेता रमापति शास्त्री को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) पद की शपथ दिलाई। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। शास्त्री, जो गोंडा जिले के मनकापुर से भाजपा विधायक हैं, अब उप्र विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि शास्त्री के अलावा 4 अन्य लोगों के पैनल को भी शास्त्री की मदद करने की शपथ दिलाई गई। 8 बार विधायक रहे शास्त्री पिछली योगी आदित्यनाथ सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे और उन्हें नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।
वर्ष 2017 की जीत के बाद शास्त्री को योगी आदित्यनाथ सरकार में समाज कल्याण और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालयों का मंत्रालय दिया गया था। उन्होंने कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के शासनकाल में भी मंत्री के रूप में काम किया था।