Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संभल की अदालत में 5 मार्च को होगी शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर मामले में अगली सुनवाई

हमें फॉलो करें संभल की अदालत में 5 मार्च को होगी शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर मामले में अगली सुनवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

संभल (यूपी) , बुधवार, 8 जनवरी 2025 (15:47 IST)
Jama Masjid Harihar Mandir:  संभल जिले की एक अदालत ने शाही जामा मस्जिद (Jama Masjid) मामले में अगली सुनवाई की तारीख 5 मार्च तय की है। मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने अगले आदेश तक देश की अदालतों को धार्मिक स्थलों, विशेषकर मस्जिदों और दरगाहों पर दावा करने संबंधी नए मुकदमों पर विचार करने और लंबित मामलों में कोई भी प्रभावी अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने पर रोक लगाई है।ALSO READ: संभल के बाद पटना में जमीन फाड़कर निकला 500 साल पुराना मंदिर, 5 फुट ऊंचे शिवलिंग को पूजने उमड़ी भीड़, रहस्यमयी पैरों के निशान का क्या है राज
 
मस्जिद कभी मंदिर हुआ करता था :  उन्होंने कहा कि हमने उच्चतम न्यायालय के उक्त आदेश की एक प्रति दाखिल की है। अब सुनवाई की तारीख 5 मार्च तय की गई है। जब उनसे पूछा गया कि हिन्दू पक्ष का दावा है कि जिस स्थान पर मस्जिद है वहां कभी मंदिर हुआ करता था तो उन्होंने कहा कि इस पर अदालत फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरे सबूत हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं, हम अदालत में साबित करेंगे कि यह हरिहर मंदिर नहीं बल्कि जामा मस्जिद है। हिन्दू पक्ष के वकील गोपाल शर्मा ने कहा कि उस पक्ष ने अपना कोई जवाब दाखिल नहीं किया है।ALSO READ: Sambhal Jama Masjid : सामने आया संभल शाही जामा मस्जिद का सच, कोर्ट में पेश हुई सर्वे रिपोर्ट
 
उन्होंने कहा कि हमने न्यायालय में अर्जी दी है कि अब उनका जवाब देने का अवसर समाप्त कर दिया जाना चाहिए। अब मामले की सुनवाई 5 मार्च को होगी। मामले की सुनवाई सिविल जज आदित्य सिंह ने की। संभल में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी और अनेक अन्य घायल हो गए थे। सर्वेक्षण का आदेश एक याचिका पर दिया गया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद स्थल पर कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों चिंता बढ़ा रही है GDP पर NSO की रिपोर्ट, क्या होगा आम आदमी पर असर?