Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP: मात्र 60 रुपए के लिए शिकंजी विक्रेता की कर दी हत्या, आरोपियों ने पैसे देने से कर दिया था इंकार

हमें फॉलो करें UP: मात्र 60 रुपए के लिए शिकंजी विक्रेता की कर दी हत्या, आरोपियों ने पैसे देने से कर दिया था इंकार
, शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (15:22 IST)
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास रेहड़ी पर शिकंजी बेचने वाले गौरव कश्यप की 3 लोगों ने हत्या कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने शिकंजी पीने के बाद स्वाद अच्छा न होने का बहाना बनाकर पैसे देने से इंकार कर दिया था।

 
गौरव ने पैसे के लिए दवाब डाला तो उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
अर्थला निवासी गौरव के पास ये लोग 27 अप्रैल की रात करीब 8 बजे पहुंचे थे। तीनों ने शिकंजी का ऑर्डर दिया था। एक गिलास शिकंजी का रेट 20 रुपए था इसलिए तीनों को 60 रुपए देने थे। सिहानी गेट निवासी मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक बॉबी से पूछताछ के हवाले से पुलिस ने बताया कि शिकंजी पीने के बाद तीनों ने पैसे देने के बजाय कहा कि बहुत ही घटिया शिकंजी बनाई है, इसका कोई पैसा नहीं देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यायपालिका को पीएम मोदी का नया मंत्र, अदालतों में इस्तेमाल हो स्थानीय भाषा