Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हम नहीं मानते अपर्णा यादव को मुलायम की बहू, सपा नेता का विवादित बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें हम नहीं मानते अपर्णा यादव को मुलायम की बहू, सपा नेता का विवादित बयान
, बुधवार, 19 जनवरी 2022 (12:35 IST)
लखनऊ। मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी में बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने तो अपर्णा को मुलायम की बहू मानने से ही इंकार कर दिया और कहा कि सिर्फ अखिलेश यादव की रगों में ही नेताजी का खून है। 
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया ऐप कू पर टिप्पणी की है कि मैं जब से समाजवादी पार्टी में आया तब से एक बात ही जानता हूं कि आदरणीय नेताजी का एक ही बेटा है और वो है हम सबके महबूब नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी और नेताजी कि एक ही बहू है, जिनका नाम है आदरणीय डिंपल भाभी, बाकी नेताजी का कोई पुत्र नही जिसकी रगों में नेताजी का खून दौड़ता हो जिसका डीएनए नेताजी के हो, जब कोई दूसरा बेटा हम नहीं मानते तो दूसरी कोई बहु भी नही हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। इस मौके पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलायंस जियो ने समय से पहले किया स्पेक्ट्रम का भुगतान, 30,791 करोड़ रुपए चुकाए