Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP : अपना दल के विधायक के वाहन पर पथराव, वाहन को क्षतिग्रस्त किया

हमें फॉलो करें UP : अपना दल के विधायक के वाहन पर पथराव, वाहन को क्षतिग्रस्त किया
, बुधवार, 16 मार्च 2022 (12:28 IST)
बहराइच (यूपी)। जिले की नानपारा विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के नवनिर्वाचित विधायक एवं विधानसभा में दल के नेता रामनिवास वर्मा के वाहन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार रात करीब 8.30 बजे विधायक रामनिवास वर्मा अपनी कार से नानपारा से बहराइच आ रहे थे। मटेरा चौराहे के पास किसी ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। पथराव काफी नजदीक से हुआ था। हमले में विधायक एवं उनके साथ मौजूद लोगों को कोई चोटें नहीं आईं, लेकिन वाहन के शीशे टूट गए हैं।
 
एएसपी ने बताया कि विधायक ने हमले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस की कई टीम बनाकर घटना की जांच की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि घटना कहीं राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर तो नहीं हुई है? इस पर एएसपी ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा और दोषी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
 
राजनीतिक रूप से कम चर्चित ट्रैक्टर व्यवसायी रामनिवास वर्मा को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कोटे से 2022 विधानसभा चुनाव में अपना दल से टिकट मिला था। वर्मा पहली बार चुनाव लड़े और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लहर और जातिगत समीकरणों के दम पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता दिलीप वर्मा की पत्नी माधुरी वर्मा को हरा दिया। 2 दिन पूर्व ही पार्टी ने रामनिवास को विधानसभा में अपना दल विधायक दल का नेता बनाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वन रैंक वन पेंशन की मौजूदा नीति को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया, कहा- इसमें कोई संवैधानिक कमी नहीं