Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखीमपुर कांड में थार सवार चश्मदीद सुमित जायसवाल गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें लखीमपुर कांड में थार सवार चश्मदीद सुमित जायसवाल गिरफ्तार
, सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (19:42 IST)
लखनऊ। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में सोमवार को पुलिस ने थार सवार चश्मदीद सुमित जायसवाल उर्फ मोदी एवं कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सुमित ने कहा था कि जिस समय दुर्घटना हुई थी वह थार में सवार था। 
 
जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने सुमित के साथ ही उसके साथी नंदन सिंह, शिशुपाल और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि सुमित से पूछताछ में इस मामले को लेकर नए खुलासे हो सकते हैं।
 
माना जा रहा है कि जीप में सवार ड्राइवर व अन्य की मौत के बाद ये माना जा रहा है कि सुमित जायसवाल ही अकेला चश्मदीद है, जो उस समय जीप में मौजूद था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद से सुमित फरार था।
 
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और जीप के पीछे चल रही अन्य एक गाड़ी में सवार अंकित दास और उसके गनर को गिरफ्तार कर चुकी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने में मामूली तेजी, चांदी में 323 रुपए का उछाल