Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तरप्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश, नई योजनाओं के लिए 14,000 करोड़ का प्रावधान

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तरप्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश, नई योजनाओं के लिए 14,000 करोड़ का प्रावधान
, सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (17:08 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त वर्ष 2022-23 का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इसमें करीब 14 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाओं का प्रावधान किया गया है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 33,76,954.67 लाख रुपए की अनुपूरक अनुदान की मांगों को सदन में पेश किया।
 
बजट में 13,75,684.28 लाख रुपए के राजस्व लेखे और 20,01,270.39 लाख रुपए के पूंजी लेखे शामिल हैं। इसके पूर्व सदन में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सत्तापक्ष और विपक्ष के विभिन्न सदस्यों ने शोक व्यक्त किया। उसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
 
सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अनुपूरक बजट में वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए 521 करोड़ 55 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अगले साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के आयोजन के लिए 296 करोड़ 56 लाख रुपए का प्रस्ताव किया गया है। उत्तरप्रदेश सौर ऊर्जा नीति-2022 के तहत अयोध्या सोलर सिटी के विकास के लिए ढाई करोड़ रुपए रखे गए हैं।
 
अनुपूरक बजट में प्रयागराज में भजन संध्या स्थल के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए, सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए 5 करोड़ और भातखण्डे संगीत संस्थान को अनुदान के लिए 57 लाख 65 हजार रुपए का प्रस्ताव किया गया है।
 
साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 899 करोड़, उत्तरप्रदेश में होने वाली जी-20 सम्मेलन की बैठकों के आयोजन के लिए 25 करोड़ रुपए, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन के वितरण के लिए 300 करोड़, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 10 अरब 4 करोड़ 40 लाख 60 हजार रुपए, स्टार्टअप व इन्क्यूबेटर के लिए 100 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे।
 
बयान के मुताबिक सबसे ज्यादा 8,000 करोड़ रुपए की राशि औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निजी औद्योगिक पार्क तथा हब को विकसित करने के लिए प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा 10 जिलों में पायलट परियोजना के तहत न्यायालय परिसरों के निर्माण के लिए 400 करोड़ का प्रावधान है। सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है। आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
 
अनुपूरक बजट में लखनऊ स्थित कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी पार्क की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान के लिए 150 करोड़, पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता की मद में 75 करोड़ का प्रावधान किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी, 5MP फ्रंट कैमरा से लैस Vivo Y02, जान लीजिए फीचर्स