कन्नौज। तालाग्राम क्षेत्र के ताहपुर गांव के निकट दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दूध के टैंकर में लगभग 25 हजार लीटर आनंदा डेयरी का दूध भरा हुआ था। यह टैंकर नियंत्रण खो जाने के चलते रोड से नीचे कच्ची जमीन पर उतरकर पलट गया। पलटने से उसका ढक्कन खुल गया और दूध जमीन पर बिखरने लगा।
जैसे ही दूध के टैंकर पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वह उसके पास पहुंच गए। जमीन में बिखरते दूध को पात्रों में भरने की होड़ लग गई। क्या बच्चे या बड़े, सभी लोग बाल्टी-डिब्बों में दूध भरने लगे। फ्री का दूध पाकर ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। दूध से भरा टैंकर तिर्वा-गुरसहायगंज मार्ग पर स्थित ताहपुर गांव के निकट पलटा है।
दरअसल, आनंदा दूध डेयरी का टैंकर तिर्वा से दूध लेकर दिल्ली जा रहा था तभी अचानक ट्रक का बैलेंस बिगड़ने से रोड से नीचे उतरते वक्त पलट गया। टैंकर को सीधा करवाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है, साथ भी लाखों रुपए का नुकसान भी दूध स्वामी को हुआ है।