Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, यूपी के 9 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, हाईअलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, यूपी के 9 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, हाईअलर्ट
, बुधवार, 10 नवंबर 2021 (11:31 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ, कानपुर और मेरठ समेत 9 रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी से हड़कंप मच गया। इन स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर हाई अलर्ट घोषित कर सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई है।
 
पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवंबर और छह दिसंबर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
 
उन तमाम स्टेशनों पर से गुजरने वाली हर एक गाड़ी की सघन चैकिंग की जाने लगी है जिनके नाम पत्र में दिए गए हैं। साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।
 
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम पत्र में दिए गए हैं। संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चैकिंग करवाई जा रही है।
 
मेरठ सिटी स्टेशन जीआरपी प्रभारी विजय कांत सत्यार्थी का कहना है कि बम डिस्पोजल टीम के साथ स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैटल डिटैक्टर की मदद से यात्रियों के सामन की चैकिंग भी की जा रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनियाभर में कोरोना टीके के लिए सीरिंज की कमी, टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित होने का अंदेशा