Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP: दूल्हे को काला बोलने पर मचा बवाल, कर दिया विवाह से इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP: दूल्हे को काला बोलने पर मचा बवाल, कर दिया विवाह से इंकार
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (12:25 IST)
बरेली (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के बरेली में गोद भराई की रस्म के बाद होने वाली दुल्हन ने शादी करने से ही इंकार कर दिया। उसने अपने होने वाले पति से अकेले में बात की और कहा कि 'न तुम सुंदर हो और न ज्यादा पढ़े-लिखे, साथ ही रंग भी तुम्हारा काला है। मेरी सहेलियां मजाक बनाएंगी इसलिए मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती।
 
उसने आगे कहा कि अच्छा होगा कि तुम ही शादी ने इंकार कर दो। नहीं मैं शादी के बाद भाग जाऊंगी। इससे तुम्हारी और तुम्हारे घरवालों की बदनामी होगी। यह सुनकर दूल्हे के होश उड़ गए और उसने तुरंत ही शादी से मना कर दिया। दूल्हे के इंकार से दुल्हन पक्ष के लोग भड़क गए और विवाद शुरू हो गया। दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे पक्ष का सारा सामान छीन लिया और बदसलूकी करने लगे।
 
जब रिश्तेदारों की पंचायत में यह मामला नहीं सुलझा तो दूल्हे पक्ष को अदालत की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। युवक ने अपनी मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ पिटाई कर सामान छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

और भी घटे Corona मरीज, संक्रमण के 241 नए मामले, 4244 मरीज उपचाराधीन, मौतें घटीं