किसान आंदोलन में शामिल राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी
, शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (23:46 IST)
गाजियाबाद। यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को 26 दिसंबर की शाम जान से मारने की धमकी मिली है। टिकैत को जान से मारने की धमकी उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर की कॉल से आई है।
राकेश टिकैत के मुताबिक फोन करने वाले ने खुद को बिहार का बताया था। फोन करने वाले ने कहा कि वह तरह-तरह की बयानबाजी कर बड़े लीडर बन गए हैं। तुम्हें हथियारों की जरूरत है क्या? बताओ कितने हथियार भिजवाने हैं, तुम्हें मारने का प्लान है।
हालांकि टिकैत की ओर से गाजियाबाद के कप्तान से शिकायत की है, जिसकी जांच चल रही है। राकेश टिकैत को धमकी मिलने केबाद कौशांबी थाने में उनके सहायक अर्जुन बालियान ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। पुलिस ने IPC की धारा 507 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वही टिकैत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टिकैत के निजी सहायक अर्जुन बालियान ने शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात कॉलर ने किसान नेता को जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने कहा कि शिकायत में उल्लेखित फोन नंबर को सर्विलांस पर डाला गया है और फोन करने वाले की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। फोन कॉल शनिवार शाम को आई थी।
अगला लेख