Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दहेज को लेकर महिला को दे दिया तीन तलाक, देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

हमें फॉलो करें दहेज को लेकर महिला को दे दिया तीन तलाक, देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (12:40 IST)
बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली में निकाह के 5 साल बाद भी दहेज के लिए शौहर समेत ससुराली महिला को प्रताड़ित करते थे। चचेरे देवर ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। शौहर से शिकायत की तो उसने फोन पर तीन तलाक दे दिया। डीआईजी से शिकायत पर ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस ने सोमवार को यहां कहा कि शहर के किला निवासी महिला ने बताया कि उनका निकाह 9 मई 2014 को स्वालेनगर निवासी युवक तस्लीम से हुआ था। निकाह के बाद दहेज की मांग को लेकर ससुराली अक्सर प्रताड़ित करते रहे थे।
 
आरोप है कि अक्सर छेड़खानी करने वाले चचेरे देवर अल्ताफ (20) ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध किया तो गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा किया तो आरोपित वहां से भाग निकला।
 
पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार 6 फरवरी को उसने शौहर से देवर की शिकायत की तो उन्होंने उसे जमकर पीटा। बच्चे समेत घर से निकाल दिया। अगले दिन 7 फरवरी को शौहर ने फोन करके तीन तलाक कह दिया।
 
पीड़िता ने डीआईजी राजेश पांडेय के सामने पेश होकर शिकायत की तो उनके आदेश पर किला थाने में शौहर तस्लीम, देवर अल्ताफ, सास रेशमा और ननद हबीबन खातून 17 समेत 7 पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में Corona Virus ने मचाया हाहाकार, 2900 से ज्यादा लोगों की मौत