मेरठ। माफिया अतीक अहमद का मेरठ कनेक्शन सामने आया है। अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक अहमद को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। डाक्टर अखलाक को उमेश पाल की हत्या में 120 B का साजिशकर्ता मानते हुए यह कार्रवाई की है। अखलाक को प्रयागराज पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
अखलाक पर उमेश पाल हत्याकांड के शार्प शूटर, आरोपितों को शरण देने और अतीक अहमद के लिए फंडिंग जुटाने का आरोप लगा है। वही अतीक के नामजद बेटे असद को भी मेरठ में रखने का आरोप लगा है।
प्रयागराज पुलिस को सुराग मिला था कि मेरठ नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित भवानी नगर में अतीक का जीजा रहता है और उसने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित अतीक के बेटे असद अहमद, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर को मेरठ में शरण दी थी। इस सूचना के बाद प्रयागराज पुलिस ने मेरठ में डेरा डाल रखा था।
मेरठ पुलिस और यूपी एसटीएफ के संयुक्त आपरेशन में शनिवार रात्रि में अतीक के बहनोई अखलाक अहमद के थाना नौचंदी क्षेत्र स्थित उनके घर से कर लिया है। प्रयागराज पुलिस ने अखलाक को 120 b का मुजरिम बनाया है।
गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज पुलिस ने अखलाक की थाना नौचंदी जीडी में अखलाक की एंट्री करवाई और अपने साथ प्रयागराज ले गई है। हालांकि उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।