UPMSP UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट मंगलवार 25 अप्रैल को घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित कर दिए गए हैं। घोषित परिणाम के मुताबिक 10वीं में 89.78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए, जबकि 12वीं परीक्षा में 75.52 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।
यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी।
इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। यूपी बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने 25 अप्रैल को ही अपने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। 2021 में 31 जुलाई को बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किए थे।
पिछले साल यानी 2021-22 में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं बोर्ड) परीक्षा में 95.40 फीसदी अंक हासिल फतेहपुर की दिव्यांशी मेरिट लिस्ट में टॉप पर रही थीं, जबकि बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे।