Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

up bypolls 2024 : सपा की शिकायत के बाद EC का एक्शन, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अखिलेश ने जताई थी नाराजगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें up bypolls 2024 :  सपा की शिकायत के बाद EC का एक्शन, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अखिलेश ने जताई थी नाराजगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (17:17 IST)
उत्तरप्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीच कई जगहों पर हंगामे की खबर है। इस हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत के बाद 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उपचुनाव में शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग ने 3 जगहों पर एक्शन लिया है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जताई थी। 
कानपुर सीसामऊ विधानसभा के वीडियो पर का संज्ञान लेते हुए में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। मतदाता पहचान पत्र चेकिंग पर यहां 2 सब इंस्पेक्टर निलंबित किए गए हैं। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर ECI की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा निलंबित किए गए हैं। 
मुरादाबाद एसएसपी ने शिकायत मिलने पर कुंदरकी में एक सब इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों को ड्यूटी से हटाकर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मतदान स्थल पर उनके खिलाफ शिकायतें मिली थीं।
webdunia
सपा ने क्या लगाया था आरोप : समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तरप्रदेश  चुनाव में बुधवार को ही कई शिकायतें दाखिल की गई थीं। इसमें कहा गया था कि मतदाताओं को रोका जा रहा है। कई जगहों पर पुलिसकर्मी वोटर आईडी चेक करके लोगों को लौटा रहे हैं। खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में ऐसा हो रहा है। सुबह से दोपहर 12 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अखिलेश यादव ने खुद प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि चुनाव आय़ोग शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
चुनाव आयोग की इंद्रियां नहीं कर रही काम : पुलिस द्वारा वोटर आईडी कार्ड चेक करने और वोटरों को भगाने की शिकायतों और साक्ष्यों पर एक्शन न लेने को लेकर आयोग को कठघरे में खड़ा किया। यादव ने कहा कि लगता है चुनाव आयोग की इंद्रिया काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने भाजपा के बूथ एजेंटों की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कई पुलिस अफसरों के नाम तक गिनाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से भी इस मसले पर संज्ञान लेने की बात सपा प्रमुख ने कही। Edited by: sudhir sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल