Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Prayagraj : चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी को 14 दिन की रिमांड, एजेंसियां आतंकी एंगल से भी कर रही हैं जांच

हमें फॉलो करें Prayagraj : चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी को 14 दिन की रिमांड, एजेंसियां आतंकी एंगल से भी कर रही हैं जांच
, रविवार, 26 नवंबर 2023 (18:24 IST)
Prayagraj News : प्रयागराज में शुक्रवार को बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी छात्र लारेब हाशमी (Lareb Hashmi)  को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। आरोपी छात्र के आंतकी कनेक्शन को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं वह किसी प्रतिबंधित संगठन से संबंधित तो नहीं है? 
 
हत्या के बाद बनाया था वीडियो : हत्या करने के बाद हाशमी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जिहादी नारे लगाते हुए दिख रहा था। लारेब ने अपने फोन पर जो वीडियो बनाया था, उसमें 'लब्बैक' के नारे लगाए गए थे। इसके अलावा कई तरह के धार्मिक शब्दों का प्रयोग भी किया गया था। ऐसे में पुलिस उसके बोले गए तमाम शब्दों की भी जांच कर रही है। 
 
अरबी शब्द से आशंका : आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद यह किसी आतंकी संगठन को कोडवर्ड में दिया गया मैसेज भी हो सकता है। 'लब्बैक' नारे को लेकर पुलिस का शक गहरा रहा है। दरअसल, यह एक अरबी शब्द है, जिसे किसी को पुकारने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, किसी की मौत के बाद भी यह जुमला इस्तेमाल किया जाता है।
 
कौन है लारेब हाशमी : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस कंडक्‍टर और चालक पर चापड़ से हमला करने वाला आरोपी प्रयागराज के हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम मोहम्‍मद यूनुस है। लारेब के पिता गांव में ही पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। लारेब हाशमी ने इसी साल नैनी स्थित यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसे उत्‍तरकाशी के सुरंग में फंसे 41 मजदूर आएंगे बाहर? 1-2 नहीं, बल्कि 4 तरीकों पर हो रहा है अमल