Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ बैंक लूट कांड: पुलिस ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को किया ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें लखनऊ बैंक लूट कांड: पुलिस ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को किया ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (08:58 IST)
encounter in UP : यूपी पुलिस ने सोमवार देर रात 2 आरोपियों को लखनऊ और गाजीपुर में मुठभेड़ में मार गियाया। दोनों पर इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाली गैंग में शामिल होने का आरोप है। 
 
लखनऊ के किसान पथ पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने सोबिंद कुमार को ढेर कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद गाजीपुर में हुए एक अन्य एनकाउंटर में सन्नी दयाल नामक बदमाश को मार गिराया गया। उस पर 25 हजार का इनाम था।
 
इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने अब तक 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
 
बताया जा रहा है कि लखनऊ में सीपी के नेतृत्व में अपराध दल और पीएस चिनहट की एक टीम अपने नियमित तलाशी अभियान पर थी। इसी समय एक अनियंत्रित कार पुलिस पार्टी की ओर आती दिखाई दी। कार में बैठे एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
 
दूसरी ओर गाजीपुर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवाल 2 संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया।बाइक सवारों ने तेज गति से पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया और बिहार बॉर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे। पुलिस की टीम ने बाइक सवारों की घेराबंदी की। इस पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाब में कार्रवाई की। इसमें सन्नी घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में रविवार को लूट का मामला सामने आया था। शाखा प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि अपराधी बगल के खाली भूखंड की तरफ से दीवार तोड़कर बैंक में घुसे और करीब 40 लॉकर से सामान लूटकर ले गए।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: आज घायल भाजपा सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है पुलिस, राहुल से भी होगी पूछताछ