Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी पुलिस का नया कारनामा, बुजुर्ग को चलवाई मेंढक की चाल!

हमें फॉलो करें यूपी पुलिस का नया कारनामा, बुजुर्ग को चलवाई मेंढक की चाल!

अवनीश कुमार

, गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (10:11 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस का दो प्रकार का चेहरा प्रदेश की जनता के सामने आ रहा है। एक वह है जिसमें वह भगवान के रूप में जनता की सेवा करने में लगी है, तो दूसरी तरफ कुछ पुलिस वाले जनता को मानसिक रूप से परेशान करने में लगे हैं।
ऐसा ही एक वाकया कानपुर के थाना पनकी के अंतर्गत पुलिस का देखने को मिला जिसने पूरे यूपी में पुलिस को शर्मसार करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन पुलिस को शर्मसार करने वाले इस वाकये को लेकर उच्च अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
 
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कानपुर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार थाना पनकी के प्रभारी निरीक्षक पनकी विनोद कुमार सिंह मंदिर जा रहे एक बुजुर्ग को बीच रास्ते में ही रोकते दिखाई पड़ रहे हैं।
बुजुर्ग ने उनसे कहा कि वे मंदिर में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने के लिए जा रहे हैं। लॉकडाउन में बाहर निकलने के लिए बुजुर्ग ने उनसे माफी भी मांगी, लेकिन वर्दी के नशे में चूर प्रभारी निरीक्षक ने बुजुर्ग की थाली में रखा जलपात्र उठाया और उसका पानी पूजा की थाली में ही पलट दिया। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों की परीक्षा लेता है इसलिए उन्हें भी परीक्षा देनी होगी इसलिए अब वे बैठकर मेंढक की चाल चलते हुए मंदिर तक जाएंगे।
 
बुजुर्ग ने उनसे काफी मिन्नतें कीं, लेकिन वे नहीं माने। वर्दी के सामने बुजुर्ग ने घुटने टेकते हुए मंदिर तक का रास्ता मेंढक चाल चलते हुए ही पूरा किया। लेकिन यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हुआ और एडीजी व जिलाधिकारी तक भी पहुंच गया। इसको लेकर जिलाधिकारी कानपुर में ट्वीट पर पनकी के थाना प्रभारी के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट की मांग की तो वहीं एडीजी जय नारायन सिंह ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच करने के आदेश क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर को दिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषि कपूर के बारे में कुछ ऐसी बातें जो आपको कर देंगी दंग