लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 का पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी।
सोशल मीडिया पर UP TET का गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर में वायरल हो रहा था। मामला सामने आने पर परीक्षा स्थगित कर दी गई।
एसटीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी। इस बार UP-TET में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2021 से आमंत्रित किए गए थे। 2020 में कोरोना महामारी के कारण एग्जाम नहीं हुई थी।