Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को, 54 लाख छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttar Pradesh Board exam result will be declared on 25th April

हिमा अग्रवाल

प्रयागराज , गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (22:09 IST)
Uttar Pradesh Board Exam Result : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) शुक्रवार 25 अप्रैल को हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम का ऐलान सुबह 11 बजे प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय से किया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दोपहर 12.30 मिनट पर देख सकेंगे। इस बार 54 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, उन्हें अपने परीक्षा परिणाम जानने का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही लाखों छात्र-छात्राओं के दिलों की धड़कन बढ़ गई है।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के नेतृत्व में पहली बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं। परीक्षा कार्यक्रम 24 फरवरी से 12 मार्च तक चला था। कुल 12 कार्य दिवसों में ये परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया। छात्रों की कापी मूल्यांकन के लिए राज्यभर में कुल 261 केंद्र बनाए गए थे, जहां लाखों कापियों की जांच की गई।
ALSO READ: बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 82.11 फीसदी बच्चे पास, 123 ने किया टॉप
2024 में यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए थे, लेकिन इस बार परिणाम की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। इस बार 54 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, उन्हें अपने परीक्षा परिणाम जानने का बेसब्री से इंतजार है।

यूपी बोर्ड हर साल देश की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षाओं में से एक है, जो दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए परीक्षा आयोजित करता है। यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा संचालन, मूल्यांकन प्रक्रिया और समयबद्धता के मामले में बेहतर कार्य प्रणाली अपनाई है, जिससे उम्मीद है कि छात्र-छात्रा समय पर अपने भविष्य की दिशा का रुख तय कर सकेंगे।
ALSO READ: मेघालय 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 87 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और स्कूल कोड की आवश्यकता होगी, यह दोनों चीजें उनके प्रवेश पत्र पर पहले से अंकित है। यह दोनों वेबसाइट upmsp.edu.in होम पेज पर लिंक करें, उसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। परिणाम देखने के बाद स्क्रीन शॉट या प्रिंट आउट ले लेवें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pahalgam Terrorist Attack : क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश