Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी डबल डेकर बस, 3 दर्जन यात्री घायल

हमें फॉलो करें डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी डबल डेकर बस, 3 दर्जन यात्री घायल
, शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (12:37 IST)
फिरोजाबाद। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 36 यात्री घायल हो गए। इनमें से 28 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
 
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि गोरखपुर के प्राइवेट ट्रैवल्स की बस दिल्ली से गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे सवारी लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची, वह असंतुलित होकर मार्ग विभाजक (डिवाइडर) से टकरा गई और खाई में जा गिरी।
 
उन्होंने बताया कि इसमें सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से सैफई अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update: कोरोना के 16,561 नए मामले आए सामने, उपचाराधीन मामले घटकर 1,23,535 हुए