Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी में योगी का बजट, मंदिरों को खुलकर दिया, मदरसों का भी ध्यान रखा...

हमें फॉलो करें यूपी में योगी का बजट, मंदिरों को खुलकर दिया, मदरसों का भी ध्यान रखा...
, गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (15:19 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चुनावी साल में अपने बजट में सबको साधने की कोशिश की। सरकार ने न सिर्फ हिन्दू तीर्थस्थलों के लिए खुले हाथ से पैसा दिया, वहीं मदरसों का भी खास ध्यान रखा।


योगी सरकार के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को 4.79 लाख करोड़ का बजट पेश किया। पिछले बजट के मुकाबले यह बजट 12 प्रतिशत अधिक है। मदरसों के आधुनिकीकरण और मुस्लिम बच्चों के लिए स्कालरशिप की भी घोषणा की। वित्तमंत्री ने बजट में नोएडा, लखनऊ के बाद कानपुर, बनारस, आगरावालों में भी मेट्रो की आस जगाई है।

राज्य के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कहा कि नया बजट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। बजट में 21,212.95 करोड़ रुपए की नई योजनाएं शामिल की गई हैं।

बजट में वर्ष 2019-20 के दौरान कुल 4,70,684.48 करोड़ रुपए की प्राप्तियां अनुमानित हैं। इनमें 3,91,734.40 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्तियां और 78,950.80 करोड़ रुपए की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं।

अयोध्या, काशी और मथुरा के लिए 462 करोड़ : सरकार ने अयोध्या, काशी और मथुरा में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 462 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। बजट में वाराणसी में गंगा तट से विश्वनाथ मंदिर तक मार्ग के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 207 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में वैदिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना के लिए 16 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। मथुरा-वृंदावन के बीच ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए 8 करोड़ 38 लाख रुपए का प्रस्ताव किया गया है। सार्वजनिक रामलीला स्थलों में चहारदीवारी निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं। वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण के लिए एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ में सुविधाओं के लिए 125 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अयोध्या के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समेकित विकास के लिए 101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन के लिए 70 करोड़ रुपए तथा प्रो-पुअर टूरिज्म के लिए 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा प्रयागराज में ऋषि भारद्वाज आश्रम एवं श्रृंगवेरपुर धाम, विंध्याचल एवं नैमिषारण्य का विकास, बौद्ध परिपथ में सारनाथ, श्रावस्ती, कुशीनगर, कपिलवस्तु, कौशांबी एवं संकिसा का विकास, शाकंभरी देवी एवं शुक्रताल का विकास, राजापुर चित्रकूट में तुलसी पीठ का विकास, बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्थल एवं चित्तौड़ा झील का विकास तथा लखनऊ में बिजली पासी किले का विकास किया जाना प्रस्तावित है।

योगी ने कहा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेश बजट को 'सबका साथ, सबका विकास' के मूलमंत्र को साकार करने वाला बताया। योगी ने कहा कि यह बजट प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन को देखकर बनाए गए बजट में किसान, नौजवान और बेरोजगार समेत सबका ख्‍याल रखा गया है। शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण विभाग समेत विभिन्न विभागों के बजट में कई गुना वृद्धि हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE : 'दामादजी' रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ फिर शुरु, लंदन की पांचों सम्पत्तियों में कहीं भी नाम नहीं