Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

Advertiesment
हमें फॉलो करें पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (16:31 IST)
मथुरा (यूपी)। मथुरा-वृंदावन के एक युवक ने पेट दर्द होने पर यूट्यूब (YouTube) से सीखी गई तकनीक का उपयोग करके खुद सर्जरी करने का प्रयास किया लेकिन उसे अस्पताल की शरण लेनी पड़ी। अब कथित तौर पर वह ठीक हो रहा है। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के सुनरख गांव निवासी राजा बाबू (32) ने मंगलवार को बाजार से खरीदे गए 'सर्जिकल ब्लेड', (Surgical blade) 'स्टिच कॉर्ड' और सुइयों का उपयोग करके अपने पेट को काटा और सिल दिया था। बुधवार को जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसके भतीजे राहुल ने उसे वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया।
 
संयुक्त जिला अस्पताल चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। लेकिन वहां जाने के बजाए राजा बाबू अपने घर पहुंच गया। उसके भतीजे से सम्पर्क करने पर उसने युवक की हालत पहले से बेहतर बताई है। उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजा बाबू कुर्सी पर बैठा ताश खेल रहा था।
 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में उस समय मौजूद ईएमओ (आपातकालीन चिकित्साधिकारी) डॉ. शशि रंजन ने उसका प्राथमिक उपचार कर आगरा के लिए रेफर कर दिया था, परंतु वह वहां नहीं पहुंचा।
 
उसके भतीजे राहुल ने फोन पर बताया कि अस्पताल में चिकित्सक ने कहा था कि चूंकि उसने (चाचा ने) पेट की ऊपरी सतह पर ही चीरा लगाया था, उसके अंदर के अंग ठीक थे, इसलिए वह बच गया। राहुल के अनुसार डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, परंतु राजाबाबू आगरा जाने के बजाए घर आ गया।, जहां वह अब ठीक है। ड्रेसिंग के बाद घाव में भी सुधार है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निजी अंग पकड़ना, कपड़े उतारने की कोशिश करना दुष्कर्म नहीं, कठघरे में जज साहब, जनता ने पूछा तो क्या एक्शन लेगी सुप्रीम कोर्ट