Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखीमपुर खीरी में भयानक सड़क हादसा : घायल मासूम को देख रो पड़ीं कमिश्नर

हमें फॉलो करें लखीमपुर खीरी में भयानक सड़क हादसा : घायल मासूम को देख रो पड़ीं कमिश्नर

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (20:10 IST)
उत्तर प्रदेश जिले के लखीमपुर खीरी से दर्दनाक सड़क हादसे से हड़कंप मच गया। यहां के ईसानगर क्षेत्र में ऐरा पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक और प्राइवेट बस के बीच जबरदस्त टक्कर होने से बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है, वही गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे के बाद जिला अस्पताल पहुंची कमिश्नर एक बच्चे से मिलकर भावुक हो गईं।
 
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए घायलों के समुचित इलाज के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
 
इस भीषण सड़क हादसे की गूंज पर देश में फैल गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को पीएम फंड से मुआवजा देने का ऐलान किया है।
 
PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से मृतक परिजनों 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेंगी।
बस और ट्रक के भिडंत हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए लखनऊ की मण्डलायुक्त लखीमपुरखीरी के जिला अस्पताल पहुंची तो वहां नजारा बदल गया। घायलों को देखकर जब वह वापस लौट रही थी तही उन्हें अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के करहाने की आवाज सुनाई दी। वह रूक गई और बच्चे के बेड के पास पहुंची और बच्चे की मां से जानकारी हासिल की।
 
विगत 26 तारीख को लखीमपुरखीरी में दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी, चौथा बच्चा गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। जिसकी स्पाइनल में दिक्कत है वो दर्द से तड़प रहा था, चीख रहा था, बच्चे की छटपटाहट को देखकर यह सहृदय कमीश्नर भावुक हो गई और चाह कर भी अपने आंसू नही रोक पायीं।
 
उन्होंने अधिकारियों और चीफ मेडिकल आफिसर को निर्देश दिए हैं कि इस बच्चे को लखनऊ के अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जायें। उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें, वही पीड़ित मां कमिश्नर का हाथ जोड़कर धन्यवाद देती नजर आई, शायद उस मां की अब आस बंध गई कि वह अपने को सही होता देख सकेंगी, क्योंकि पहले ही वह अपने तीन बच्चों को खो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में सुर कोकिला लता मंगेशकर चौक का किया शुभारंभ